Breaking News

bilaspur edcation news : स्कूल टीचिंग के बाद गरीब बच्चों को मुफ्त कोचिंग देते है कलेश्वर साहू , नवोदय विद्यालय में छात्रा के चयन से खुशी

  •  विभिन्न स्कूलों के गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देने वाले जिले का एकमात्र शिक्षक कलेश्वर साहू अपनी नवाचार व सामाजिक सेवा हेतु राज्य के शिक्षा विभाग में अपनी एक नई पहचान बना चुके हैं।
  • इस कोचिंग के संचालन में केशव वर्मा शैक्षणिक समन्वयक कन्या बिल्हा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक व स्टॉफ का सहयोग रहा है
  • नि:शुल्क कोचिंग से नवोदय विद्यालय में चयन

बिलासपुर ।, 23 जून । बिलासपुर जिले के जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा बिल्हा क्षेत्र के गरीब बच्चों के आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 ( Navodaya Vidyalaya admission ) हेतु नि:शुल्क कोचिंग कराया गया जिसमें से कुमारी राशि यादव का चयन नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं हेतु हुआ है। राशि यादव के चयन होने से उनके माता- पिता व पूरे बिल्हा में उत्साह  है और  अन्य पालक – बच्चे प्रेरणा ले रहे हैं । महज दो माह की इस कोचिंग में बहुत ही कम समय में कलेश्वर साहू के मार्गदर्शन में कुमारी राशि यादव का चयन होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

bilaspur news : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 पूरे देशभर में 29 अप्रैल 2023 को आयोजित  की गई थी ।  जिसमें देश के लाखों बच्चों ने परीक्षा दिलाए थे। कलेश्वर साहू द्वारा शाला में यह नि:शुल्क कोचिंग का संचालन शाला समय के अतिरिक्त शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक किया गया था। जिसमें बिल्हा के गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग कराया गया। इस कोचिंग के संचालन में केशव वर्मा शैक्षणिक समन्वयक कन्या बिल्हा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक व स्टॉफ का सहयोग रहा है।

Navodaya Vidyalaya admission :  विभिन्न स्कूलों के गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देने वाले जिले का एकमात्र शिक्षक कलेश्वर साहू अपनी नवाचार व सामाजिक सेवा हेतु राज्य के शिक्षा विभाग में अपनी एक नई पहचान बना चुके हैं। इनके द्वारा गांव में प्रतियोगी परीक्षा हेतु नि:शुल्क कोचिंग भी प्रदान किए गए है जिसमें विभिन्न छात्र एसएससी, पुलिस भर्ती आदि परीक्षा में चयनित हो चुके हैं। गरीब बच्चों के लिए समर्पित इनका कार्य बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय है। कलेश्वर साहू के इस समर्पित कार्य को जिले के अधिकारियों, शिक्षको, संगठन व जन समुदाय द्वारा बहुत ही प्रशंसा किए जा रहे हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech