Breaking News

lucknow news : बलिदान दिवस पर स्मृति सभा में याद किए गए शहीद मेजर अंशु सक्सेना, प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सभी ने किया नमन


लखनऊ 22 जून। campussamachar.com,  राष्ट्ररक्षा में सभी अपना कर्तव्य निभाएं। सैनिकों के शौर्य और पराक्रम से ही देश सुरक्षित है। समाज-राष्ट्र का कार्य करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति की जरूरत होती हैं। इच्छा शक्ति शहीदों के पुण्य स्मरण से ही आता है।

उक्त बातें शहीद मेजर अंशु सक्सेना के बलिदान दिवस पर कर्तव्या फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ‘शहीद स्मृति सभा’ मूरलीनगर में मुख्य वक्ता कमल ज्योति पत्रिका के प्रबन्ध सम्पादक राजकुमार ने कहीं। उन्होनें आगे कहा कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति जागृति कर ही राष्ट्र को ऊर्जावान बनाया जा सकता है। देश के खतिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का सम्मान और अनके सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य हैं। हम सभी समाज राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर अपनी समस्त प्रतिभा छमता देश के सर्वांगीण विकास में लगाए।

शहीद  मेजर  अन्शु सक्सेना से प्रेरणा लें 

सशस्त्र बल अधिकरण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट डॉ चेतनारायण सिंह ने कहा कि युवा ही राष्ट्र की रीढ़ है। युवाओं में राष्ट्रभक्ति जागृति कर ही राष्ट्र को ऊर्जावान बनाया जा सकता है। शहीद मेजर अंशू सक्सेना ने अपना जीवन देश की सुरक्षा में समर्पित किया हम सभी देश को सशक्त – समृद्ध बनाने में अपना जीवन लगाएं।  फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेवी सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने स्मृति सभा की अघ्यक्षता कर युवा पीढ़ी को देश की आशाओं का केन्द्र-बिन्दु बताते हुए अनमें देश प्रेम की भावना भरने तथा मानवता व नैतिक मुल्यों से शिक्षित करने पर जोर दिया और कहा कि हमें शहीद  मेजर  अन्शु सक्सेना से प्रेरणा लेकर अपने कार्य क्षेत्र में प्रमाणिकता से कार्य करते हुए समाज के लिए जीना चाहिए।

up news in hindi : शहीद स्मृति सभा में शहीद मेजर अंशू सक्सेना के पड़ोसी चेतन मेहरोत्रा ने जीवन वृत्त का वर्णन करते हुए कहा कि अंशु सक्सेना ने अपनी माता जी के इक्षानुसार भारतीय सेना में भर्ती होने का निश्चय किया था क्योंकि एम् ए अर्थशास्त्र करने के बाद आप आई बी और सी डी एस दोनों परीक्षाओं में चयनित हुए थे । कारगील युध में टाइगर हिल को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी । मात्र 36 वर्ष की आयु में कुपवाड़ा में उग्रवादियों से हुए शंघर्ष में आप ने वीरगती पाई थी ।

युवा ही राष्ट्र की रीढ़ हैं 

lucknow hindi news :  कर्तव्या फाउण्डेशन के महासचिव डा हरनाम सिंह ने फाउण्डेशन के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र की रीढ़ है, युवाओं में राष्ट्रभक्ति जागृति कर ही राष्ट्र को ऊर्जावान बनाया जा सकता है। देश के खतिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का सम्मान और अनके सपनों को साकार करना हम सभी का कर्तव्य हैं। शहीद मेजर अंशू सक्सेना के जीवन का अति अल्पकाल युगों तक प्रेरणा पुंज बनकर समाज को प्रकाशित करता रहेगा।  समाज सेवी राजेश सिंह ने कहा कि समाज-राष्ट्र का कार्य करने के लिए प्रबल इच्छा शक्ति की जरूरत होती हैं। इच्छा शक्ति शहीदों के पुण्य स्मरण से ही आता है।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवी मनीष मिश्रा, कृष्ण मोहन, मुरलीनगर समिति के अध्यक्ष डी के गुप्ता, पार्षद एडवोकेट आशीष हितेषी, रामहौसला सिंह, रूप चंद्र अग्रवाल, डॉ मनीषा गुप्ता, विनीत यादव, केनी लाल चंदानी, राजेश कुमार, आशीष सिंह, रमाकांत सिंह, सिद्धार्थ, सतीश गुप्ता, अनु जोशी, ओ पी श्रीवास्तव, विंदेश्वरी जायसवाल, शशांक उपाध्याय, अभय, अमरनाथ,घनश्याम शर्मा, विकाश शर्मा, सूरज यादव, श्यामसुंदर गुप्ता, ओम सहित स्थनीय लोगों ने शहीद मेजर अंशु सक्सेना को श्रद्धां सुमन अर्पित किये। सभी को संकल्प दिलाया गया कि शहीद मेजर अंशू सक्सेना से प्रेरणा लेकर देश की सुरक्षा में में अपनी प्रतिमा क्षमता समर्पित कर देश को सशक्त – समृद्ध बनाने में अपना जीवन लगाएं। भारत माता की आरती के साथ स्मृति सभा का समापन हुआ।  यह जानकारी डॉ हरनाम सिंह  महासचिव  कर्तव्या फॉउन्डेशन ने दी है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech