Breaking News

UGC on Reservation : विश्वविद्यालयों – कालेजों में टीचिंग- नान टीचिंग भर्ती, प्रवेश और हॉस्टल में SC, ST, OBC, EWS को मिलेगा आरक्षण, UGC ने दिये निर्देश और मांगी रिपोर्ट

UGC logo

लखनऊ, 13 जून । campussamachar.com,  विश्वविद्यालय और कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र 2023- 24 शुरू होते ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission -UGC)  ने देश के  सभी विश्वविद्यालयों को प्रवेश, भर्ती से लेकर हास्टल तक में आरक्षण नियमों का पालन सुनिश्चित करने केनिर्देश दिये हैं।

ugc news : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission -UGC)  की ओर से 12 जून 2023 को जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब विश्वविद्यालयों में भर्ती प्रवेश और छात्रावासों में आरक्षण के पात्र एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा और विश्वविद्यालयों को आरक्षण पालना की रिपोर्ट यूजीसी की वेबसाइट सबमिट करनी होगी।

up news in hindi : University Grants Commission (UGC) की ओर से जारी किए गए इस पत्र को देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों,  डीम्ड विश्वविद्यालयों,  निजी विश्वविद्यालयों और इन सभी विश्वविद्यालयों से संबद्ध डिग्री कॉलेजों,  स्वायत्तशासी कॉलेजों में प्रवेश, टीचिंग-आन टीचिंग की भर्ती और छात्रावास में आवंटन के लिए इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है । आरक्षण के पात्र SC, ST, OBC और आर्थिक रुप से कमजोर (EWS) और दिव्यांगों के लिए आरक्षण नियमों को सख्ती से लागू करते हुए वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट भी UGC के UAMP पोर्टल पर सबमिट करना है ।

campussamachar.com, : UGC के ज्वाइंट सेक्रेट्री डाक्टर जीएस चौहान की ओर से भेजे गए पत्र में निर्देश दिए गए हैं सबी वांछित जानकारी यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्टल पर (UAMP) अपलोड करें। राजधानी लखनऊ स्थित एक विश्वविद्यालय के वारीह अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर आरक्षण पालन में गड़बड़ी कि शिकायतें मिलती हैं तो उन्हें दूर किया जाता है । लेकिन अब यह सब UGC की नजर में भी आयेगा तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है ।

 UGG का आदेश देखें के लिए नीचे क्लिक करें 

ugc letter Implementation-of-Reservation-Policy

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech