- संगठन ने तय किया है कि प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में जिला संगठन, लखनऊ इस मुद्दे पर संघर्ष करेगा।
- लखनऊ इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने कान्यकुब्ज कालेज (वर्तमान में जयनारायण इंटर कॉलेज) को 1 अप्रैल, 1931 में 61 बीघे से अधिक की भूमि लीज पर दी थी।
- नेताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) लखनऊ राकेश कुमार से मुलाकात कर शिकायतों की प्रभावी जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
लखनऊ, 12 जून। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ ने जय नारायण इंटर कॉलेज (KKC इंटर कालेज ) प्रबंध तंत्र को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त किए जाने तथा दोषियों के विरुद्ध पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। संगठन ने तय किया है कि प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में जिला संगठन, लखनऊ इस मुद्दे पर संघर्ष करेगा।
lucknow news : संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जय नारायण इंटर कॉलेज (KKC इंटर कालेज ) शाखा इकाई के मंत्री एवं जनपद लखनऊ के उपाध्यक्ष डी0बी0 मिश्र के साथ अन्य पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) लखनऊ राकेश कुमार से मुलाकात कर शिकायतों की प्रभावी जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि लखनऊ इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने कान्यकुब्ज कालेज (वर्तमान में जयनारायण इंटर कॉलेज) को 1 अप्रैल, 1931 में 61 बीघे से अधिक की भूमि लीज पर दी थी।
lucknow education news : संगठन के नेताओं ने DIOS राकेश कुमार को बताया कि जय नारायण इंटर कॉलेज (KKC इंटर कालेज ) प्रबंधन ने वर्ष 2009 में फर्जीवाड़ा कर 14 कमरे तथा पांच लाख वर्ग फुट से अधिक की भूमि अनियमित तरीके से जयनारायण महाविद्यालय को 30 वर्ष के लिए लीज पर रजिस्ट्री कर दी। अब उस भूमि पर विधि महाविद्यालय खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। जय नारायण इंटर कॉलेज शाखा इकाई एवं जिला संगठन यह कदापि नहीं होने देगा और संघर्ष कर दोषियों को दंडित कराएगा।
up news in hindi : जय नारायण इंटर कालेज इकाई (KKC इंटर कालेज )के अध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी0बी0 मिश्र तथा विद्यालय के शिक्षकों की शिकायत पर मुख्यमंत्री द्वारा जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। संगठन नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने शिकायत की जांच के लिए 2 सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें सह-जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह और राजकीय इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद के प्रधानाचार्य जय शंकर श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच समिति ने स्थलीय जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी डा0 आर0 के0 त्रिवेदी- जिलाध्यक्ष/प्रदेशीय मंत्री, महेश चन्द्र- जिलामंत्री, विश्वजीत सिंह- कोषाध्यक्ष, मीता श्रीवास्तव- आय-व्यय निरीक्षक/राज्य कार्यकारिणी सदस्य ने दी है ।