- सीतापुर के आर एम पी इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ स्वागत। वक्ताओं ने रखे विचार
सीतापुर, 9 जून । चंपारण बिहार से 01 जून को प्रारम्भ NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा लखनऊ होते हुए गत दिवस 8 जून को NMOPS/अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में सीतापुर के आर एम पी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंची । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य NPS समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को पुनः पूरे देश के सभी विभागों में लागू करवाना है, क्योंकि पुरानी पेंशन ही कर्मचारियों के बुढ़ापे को सुरक्षित और सुखमय बना सकती है । नई पेंशन योजना भविष्य में होने वाली महंगाई से कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करती है , इसलिए बुढ़ापे में आने वाली आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला नहीं किया जा सकता जबकि वृद्धावस्था बीमारी की वजह से आर्थिक चुनौतियां बढ़ जाती हैं। इसके साथ ही साथ इस यात्रा का उद्देद्श निजीकरण के फल स्वरुप देश में आने वाली चुनौतियों से देश को अवगत कराना है।
Old Pension Scheme : राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आगे कहा कि इस यात्रा कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्मचारी और शिक्षक जो सीतापुर जनपद के अतिरिक्त अनेक जनपदों से आये हैं, सभी विभागों के संगठनों ने पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) लागू करने और निजीकरण बन्द करने के मुद्दे पर अटेवा को अपना सहयोग और समर्थन दिया है। और उनके अध्यक्ष और मंत्री मंच पर उपस्थित रहे ।जिला संयोजक अवनीश कुमार के अथक प्रयासों व कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, लेखपाल संघ, उत्तर प्रदेश गन्ना पर्यवेक्षक संघ आदि संघो का सक्रिय सहयोग रहा।
यात्रा के साथ पहुंचे सीतापुर
Old Pension Scheme news : मंच का संचालन आर के अहिरवार जिला उप संयोजक एवं जिला प्रवक्ता अंजनी कुमार शुक्ला एवं मोहम्मद आरिफ खान व अशरफ अकेला ने किया । यात्रा के साथ डॉ राजेश कुमार राष्ट्रीय एवं प्रदेश प्रवक्ता अटेवा डॉक्टर ओम प्रकाश कनौजिया अवध जोन प्रभारी अजय कुमार वशिष्ठ मंडल अध्यक्ष कैडर अटेवा महेंद्र पाल आलोक वर्मा आजाद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डी0एन0सिंह, राष्ट्रीय कन्वीनर, आल इंडिया रिटायर्ड एसोसिएशन नरेश ठाकुर, राष्ट्रीय सलाहकार, NMOPS डॉ0कमल उसरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंडियन रेलवे एम्प्लाईज फेडरेशन, नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे डॉ0नीरजपति त्रिपाठी राष्ट्रीय सचिव NMOPS, डॉ0राजेश कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता NMOPS , सत्येन्द्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा उ0प्र0, डॉ0ओमप्रकाश, सलाहकार, अटेवा उ0प्र0, विजय प्रताप संगठन मंत्री अटेवा उ0प्र0, रजत प्रकाश, संयुक्त मंत्री अटेवा, उ0प्र0। सुफियान जी, सोशल मीडिया प्रभारी, अटेवा, कुलदीप सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी अटेवा, उ0प्र0, दानिश इमरान, आई0टी0सेल प्रभारी, अटेवा , अशोक कुमार महासचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ उ0प्र0, डॉ0आशीष वर्मा मंडल अध्यक्ष लखनऊ, यश राठौर मंडलीय मंत्री लखनऊ, बंधु जी के साथ सीतापुर आए। अब यह यात्रा अपनी मंजिल के लिए आगे बढ़ गई।
यह पदाधिकारी रहे उपस्थित
sitapur news : जिला मन्त्री सत्य प्रकाश मीडिया प्रभारी श्रीश चंद्र गौड़,शशिलता वर्मा ,पूजा सक्सेना ,अनुपमा सिंह, राजकुमारी ,दिल हुसैन, सुधीर कश्यप ,कमलेश कुमार ,संजय बाजपेई, पंकज श्रीवास्तव ,अनिल यादव ,अनिल राठौर, सुभाष राजपूत ,श्री कृष्ण शाह आलम ,आदि ने यात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विकास सैनी ,मनोज गुप्ता, अतुल बाजपेई, संजय कुमार, सुनील कुमार भारत, राजेश कुमार ,अंशु भारती, दीप वर्मा ,विजय नाथ चौरसिया ,जयराम ,महेंद्र सिंह,विवेक विश्वकर्मा ,नीरज शुक्ला, दीपक वर्मा, दिनेश लोधी, ओमकार राठौर, चंद्रप्रकाश, सुशील कुमार, विजय यादव, प्रवेश वर्मा, सुनील राज,प्रताप सिंह वर्मा, संतोष यादव ,महेंद्र वर्मा, कुलदीप बाजपेयी, विजय कुमार श्रीवास्तव, विपिनकान्त दिनकर, हरिनाम सिंह ,मदन मोहन, विनोद यादव ,विनय, सीताराम ,मनोज कुमार वर्मा ,महेंद्र प्रताप वर्मा, अनूप पाल ,वीरेंद्र पाल सिंह, सुनील यादव, रईस आदि शिक्षक कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।