प्रयागराज/ लखनऊ, 8 जून । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 26 जून तक बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के 26 जून तक बढ़ा दिया गया है।
UP BASIC SHIKSHA NEWS TODAY : इस पत्र में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज मे कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 20 मई 2023 से दिनांक 15 जून 2023 तक को (27 दिवस ) ग्रीष्मकालीन अवकाश तथा शीतकालीन अवकाश दिनांक 31 दिसंबर 22 से दिनांक 14 जनवरी 2023 तक (कुल 15 दिवस) घोषित किया गया था । इस प्रकार अवकाश कुल 42 दिवस का है । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश 26 जून 2023 तक बढ़ाया जाता है । ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई 2023 से 26 जून 2023 तक हो गई है।
UP BASIC SHIKSHA NEWS : साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2023 ) आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि समस्त उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों को 21 जून से एक दिन पूर्व स्कूल की सफाई व्यवस्था करवा कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजन किया जाए। जिससे छात्रों को मिष्ठान , फल और शुद्ध पेयजल का वितरण किया जा सके । इसी प्रकार 27 जून 2023 को विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त सफाई , शौचालय की सफाई , बच्चों के लिये शुद्ध पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
- देखें आदेश