- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग 08 जून । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिला स्वास्थ्य समिति दुर्ग के अंतर्गत संविदा पदों (नर्सिंग ऑफिसर, प्रोग्राम असोसिएट – पी.एच.एन., लैब टैक्नीशियन, सपोर्ट स्टॉफ, जूनियर सेक्रेटियल असिस्टेंट, सिनियर नर्सिंग ऑफिसर, साईकोलॉजिस्ट – क्लीनिकल, सोशल वर्कर एन.एम.एच.पी., अटेंडेंट, डेंटल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, टी.बी.एच.व्ही, एस.टी.एस., हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी, पीयर सपोर्टर, ए.एन.एम., फिजियोथैरेपिस्ट, सिटी अकाउंटेंट, एम.पी.डब्ल्यू) पदो पर भर्ती होनी है।
Job in chhattisgarh : इन पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 21 जून 2023 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक दुर्ग जिले की विभागीय वेबसाइट durg.gov.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किये गये है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए दुर्ग जिले के वेबसाईट durg.gov.in पर देख सकते है ।