Breaking News

bilaspur education news : ग्राम जलसो की शाला प्रबंध समिति के सदस्य , पालक और प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति कर रहे जागरूक

  • प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के मार्गदर्शन में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया

बिलासपुर, 5 जून । campussamachar.com,  ग्राम जलसो ,संकुल–पौसरा विकासखंड-बिल्हा बिलासपुर (छ ग) मे शाला प्रबंध समिति के सदस्य गण, पालक गण, जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा के लिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें FLN आधारित गतिविधियां, मुस्कान पुस्तकालय , टी एल एम आदि के बारे में ग्राम वासियों को घर -घर जाकर प्रधान पाठिका निशा अवस्थी द्वारा समझाया जा रहा है । 5 या 6 वर्ष के बच्चों को बालवाड़ी एवं स्कूल में प्रवेश दिलाना है ताकि कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए।

bilaspur news : साथ ही 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023)  पर स्कूल के प्रांगण में पौध रोपण करने के साथ साथ  नारा लगाया गया  सांसे हो रही है  कम –  वृक्ष लगाएं हम । पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला का आयोजन किया गया। बच्चे और स्मार्ट माता  अरुणा देवी सूर्यवंशी द्वारा भी घरों में पौधारोपण किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech