- कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेकर चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया।
- डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षा शुरू
लखनऊ, 5 जून 2023 । campussamachar.com, डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ( Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University UP ) के सत्र 2022-23 की सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर के प्रथम चरण की परीक्षा सोमवार को पूरे प्रदेश में आयोजित हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान कुल करीब 36000 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 42 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेकर चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। वहीं, परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के जरिये विश्वविद्यालय ( Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University UP ) से हुई।
सीसीटीवी से निगरानी
Technical University UP news : परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए सेंटर पर कैमरे से निगरानी की गयी. कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्र देखे गये. वहीं जिन सेंटर पर कैमरे नहीं थे वहां एनीडेस्क सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर के जरिए निगरानी रखी गयी.
परीक्षा में बैठेंगे एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी
Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University UP news : परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 128 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक तैनात हैं। इस बार परीक्षा में 110000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहीे हैं। वही लखनऊ जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए परीक्षार्थियों की फेस बायोमेट्रिक उपस्थिति केंद्रों पर हुई। साथ ही गेट पर हर परीक्षार्थी की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिन पर परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय ( Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University UP ) से निगरानी की जा रही है। पहले दिन परीक्षा के दौरान कुल 36141 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 142 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में जहां 141 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तो वहीं शाम की पाली में 1 ने परीक्षा से किनारा कर लिया। जबकि पहली पाली में 36000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो दूसरी पाली में 11 परीक्षा में शामिल हुए। वही 9 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनात हैं।