लखनऊ, 4 जून । campussamachar.com, शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) की बोर्ड परीक्षा 2023 के विभिन्न प्रकार के पारिश्रमिक भुगतान के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शिक्षकों को जल्द ही उनके पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया जाएगा । इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से धनराशि जारी की गई है।
UP teachers news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) की परीक्षा वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक देयों के भुगतान हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) द्वारा 47 करोड 17 लाख 8 हजार तथा दैनिक भत्ता हेतु एक करोड़ 75 लाख 57 हजार 797 रुपए जारी गए हैं । इस प्रकार कुल48 करोड़ 92 लाख 60 हज़ार ए169 रुपए की धनराशि आवंटन जारी कर दी गई है .
UP Board news : पांडेय गुट के अनुसार जारी किया गई राशि से परीक्षकों के दैनिक यात्रा भत्ता, मूल्यांकन पारिश्रमिक आदि से संबंधित पारिश्रमिक देयकों का बिल प्रदेश के सभी DIOS , समस्त उप नियंत्रक, संस्था प्रधानाचार्य (मूल्यांकन केन्द्रों) को निर्देशित कर दिया गया है कि वे नियमानुसार भुगतान करें। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने बताया कि यह धन आवंटन संगठन की मांग पर हुआ है, क्योंकि पांडेय गुट शासन से लगातार मांग करता चला आ रहा है कि परीक्षाओं और मूल्यांकन कार्यों आदि का भुगतान एक माह के भीतर ही बोर्ड (UP Board )द्वारा कर दिया जाना चाहिए।