Breaking News

lucknow university news : लुआक्टा नेताओं ने LU प्रशासन के खिलाफ कुलाधिपति और CM को सौंपा ज्ञापन, बताई यह समस्याएँ

  • लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को भी ज्ञापन सौपा और  विश्वविद्यालय द्वारा बिना कोर्स पढ़ाये परीक्षा कराये जाने का विरोध किया।

लखनऊ, 2 जून। लुआक्टा के पदाधिकारियों ने आज 2 जून 2023  को  लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं का कोर्स पूरा करने का समय दिए जाने की मांग को लेकर  कुलाधिपति, मुख्यमंत्री  और उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ एवं कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौपा एवं विश्वविद्यालय द्वारा बिना कोर्स पढ़ाये परीक्षा कराये जाने का विरोध किया।

lucknow university  : लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री डाक्टर अंशु केडिया ने आज बताया कि ज्ञापन के माध्यम से कुलाधिपति/राज्यपाल का ध्यान लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा 20 जून 2023 से आयोजित की जा रही स्नातक स्तर के छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की ओर आकृष्ट कराया गया है। यहाँ विगत सेमेस्टर की परीक्षाओं के संचालन में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही बरतते लगभग हुए 9 माह का समय कक्षाओं एवं परीक्षाओं के संचालन में लगा दिया गया, जिसकी सजा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को देना चाहता है। आप अवगत है कि विश्वविद्यालय की 5वे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल 2023 को सम्पूर्ण हो पायी हैं तथा कक्षाओं का संचालन 12 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हुआ है एवं अभी तक सभी विषयों का परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं हुआ है । अपनी गलती को छुपाने के लिए मात्र 71 दिन (जिसमे रविवार एवं अन्य अवकाश दिवस भी शामिल है) की कक्षाओं के संचालन के पश्चात परीक्षा सम्पन्न कराने का कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया है, जिससे छात्रों का घोर नुकसान होगा।

lucknow news : लुआक्टा का कहना है कि वर्तमान सत्र की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के आधार पर सम्पादित की जायेगी, जिसमें प्रश्न पूरे पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जायेंगे एवं समुचित तैयारी के अभाव में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रो का अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों से प्रतिस्पर्धा में बने रहने में कठिनाई होगी।

lucknow education news : नयी शिक्षा नीति भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण योजना है। शिक्षा से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास सम्भव है। नई शिक्षा नीति 2020 (NEP2020) एवं यूजीसी (UGC ) अधिनियम में 90 दिन का शिक्षण कार्य एवं प्रवेश, परीक्षा एवं परीक्षा संबंधी तैयारी के लिये विश्वविद्यालय में प्रति सेमेस्टर 6 सप्ताह एवं महाविद्यालय में 5 सप्ताह का समय प्रदान किया जाना आवश्यक है ।  लुआक्टा नेताओं ने कुलाधिपति/राज्यपाल से आग्रह किया है कि छात्रों के भविष्य के दृष्टिगत लखनऊ विश्वविद्यालय को नई शिक्षा नीति के नियमों का पालन कराते हुए, परीक्षाओं के संचालन कराये जाने का आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech