नई दिल्ली, 26 मई। campussamachar.com, कभी नौकरियों की आड़ में तो कभी किसी और भ्रम जाल में फंसा कर ठगी करने वालों से होशियार रहने की जरूरत है । हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि RPF और रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की 9000 पदों पर भर्तियां की जानी है, जबकि हकीकत यह है रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक रूप से ऐसी कोई भी भर्ती की घोषणा नहीं की है। ऐसे में पीआईबी ने इस खबर को लेकर वस्तु स्थिति की जानकारी दी है और बताया है कि इस तरह RPF या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट ओं या किसी प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से नौकरी संबंधी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है ।
आज दिल्ली से PIB की ओर से जारी कि गई सूचना में कहा गया है कि मीडिया में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबलों और सब-इंस्पेक्टरों के 9000 पदों पर भर्ती के संबंध में एक काल्पनिक संदेश प्रसारित किया जा रहा है। सूचित किया जाता है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।