नीमच. म.प्र.स्थित शासकीय एंव प्रायवेट आईटीआई (ITI) मे एनसीवीटी(NCVT),एसीवीटी (SCVT) के पाठयक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से अथवा एमपी ऑनलाईन के म.प्र.स्थित किसी भी कियोस्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से 20 अगस्त 2021 से आवेदन, प्रवेश विवरिणिका वेबसाईट www.mpskills.gov.in एवं iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई (ITI) में प्रवेश (ADMISSION) के लिए एमपी ऑनलाईन पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
अत: एवं सभी इच्छुक आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करें। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 निर्धारित है। यह जानकारी औदयोगिक प्रशिक्षण संस्था डूंगलावदा के प्राचार्य द्वारा दी गई।