छिन्दवाड़ा.कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में “मैं कोरोना वॉलेंटियर” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के पंजीकृत 3 हजार 42 कोरोना वॉलेंटियर्स उत्साह के साथ समर्पित भाव से कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में म.प्र.जन अभियान परिषद के पंजीकृत कोरोना वॉलेंटियर्स द्वारा गांव-गांव और झुग्गी बस्तियों में रोको-टोको अभियान संचालित कर रहे हैं और लोगों को अनलॉक होने के बाद ज्यादा सावधानी बरतने की समझाइश दे रहे हैं। साथ ही वैक्सीनेशन के लिये भी जागरूक कर रहे हैं। इन पंजीकृत कोरोना वालेंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी श्री पवन सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर म.प्र.जन अभियान परिषद के माध्यम से जिले के बी.एस.डब्ल्यू. के विद्यार्थी सूर्यभान, गुंजन, प्राची विश्वकर्मा, नेहा लिखितकर, सदाब अब वरिष्ठ समाजसेवी विनोद तिवारी एवं युवा समाजसेवी डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा की प्रेरणा से अब समाज सेवक के रूप में अपनी पहचान बना रहे है।
ये सभी कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में मैदान में डटे हुए हैं और सभी लोग गांव-गांव में रोको-टोको अभियान संचालित कर रहे हैं एवं झुग्गी बस्तियों में लोगों को अनलॉक होने के बाद ज्यादा सावधानी बरतने की समझाइश दे रहे हैं। इतना ही नहीं यह वॉलिंटियर्स लोगों को विशेषकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं और उत्पन्न अनेकों भ्रांतियों को दूर करते हुए कह रहे हैं कि जब हमने अपना टीकाकरण करवाया है व हम स्वस्थ हैं तो आप टीकाकरण के बाद स्वस्थ क्यों नहीं रह सकते। टीकाकरण करवाने से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इन कोरोना वालेंटियर्स को वॉलिंटियर्स किट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया हैं। अब ये सभी वॉलिंटियर्स अपने-अपने गोद ग्राम में पहुंचकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए विशेष रूप से प्रेरित कर रहे है और लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, पर्याप्त दूरी बनाने आदि के लिए समझाइश दे रहे है।