- भेंट-मुलाकात : धमतरी विधानसभा
- कुल 137 करोड़ रूपये को सौगात में 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रूपए के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
रायपुर, 17 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव पहुंचे और उन्होंने कुल 137 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रूपए के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर छात्रों ने भी मुलाक़ात की। स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने हाल ही में 12वीं परीक्षा में 1st डिवीज़न में पास की है। प्रियांशी ने मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इससे बच्चों को बहुत सारी सुविधाएं मिल गई हैं।
प्रियांशी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बच्चे उनके सामने गाना गाना चाहते हैं, मुख्यमंत्री ने आग्रह स्वीकार किया और गाना गाने के लिए कहा- बच्चों ने छत्तीसगढ़ी में गीत गाया और मुख्यमंत्री खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए। बच्चे गाते रहे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन में ताली बजाते रहे।