सुकमा . जवाहर नवोदय विद्यालय कुम्हाररास सुकमा-2 द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया गया है कि 11 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के दो केन्द्रों में फेरबदल किया गया है।
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दगढ़ केन्द्र का स्थानान्तरण बालिका आवासीय विद्यालय बालाटिकरा छिन्दगढ़ किया गया है एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्टा का स्थानान्तरण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई टी आई) कोण्टा किया गया है।
ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं हेतु प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को तिनों विकासखण्ड के 15 परीक्षा केन्द्रों में 10.30 बजे से आयोजित होगी। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुकमा और छिन्दगढ़ से भी प्राप्त कर सकते हैं।