Breaking News

Bilaspur news : जलसो में 100 लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप… समर कैंप में प्रधान पाठिका निशा अवस्थी को मिला ग्राम गौरव सम्मान और बच्चे को भी मिले पुरस्कार

बिलासपुर, 14 मई । campussamachar.com, ग्राम जलसो के जनपद प्राथमिक शाला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।  शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र साहू  के मार्गदर्शन एवं सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति कुमार साहू द्वारा किया गया।

शिविरके शुभारंभ के पहले सरस्वती मां की पुष्प धूप दीप के साथ पूजा अर्चना किया गया इसके पश्चात स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर आकांक्षा साहू एमबीबीएस एम्स ( गोल्ड मेडलिस्ट) स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ यशस्वी साहू, रमेश वैष्णव ,(जनरल प्रैक्टिस) के द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमें निशुल्क खून पेशाब ब्लड प्रेशर शुगर खून की कमी (एनीमिया), सिकलिंग आदि का जांच एवं परामर्श दिया गया।

Bilaspur news : इसी बीच जनपद प्राथमिक शाला जलसों में आयोजित समर कैंप में ग्राम जलसो सरपंच सुरेंद्र कुमार साहू द्वारा प्रधान पाठिका निशा अवस्थी को ग्राम गौरव सम्मान का प्रशस्ति पत्र दिया गया, एवं वार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा में प्रथम,द्वितीय , तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूआरसीसी क्रांति कुमार साहू , जलसो सरपंच सुरेंद्र कुमार साहू, शैक्षिक समन्वयक सेमरताल ओम प्रकाश वर्मा, शैक्षिक समन्वयक पौसरा साधे लाल पटेल, जलसो प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के हाथों से बच्चों को पुरस्कार का वितरण किया गया।

Bilaspur education news : कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच सुरेंद्र कुमार साहू, उपसरपंच विकास वर्मा , सेमर ताल के युवा नेता प्रदीप साहू, व्याख्याता अनीता साहू, जनप्रतिनिधि, त्रिलोकी वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, गोला वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा , रमेश साहू सीता देवी उच्चतर माध्यमिक शाला नेवसा, सीताराम पटेल प्रधान पाठक बसहा, जुगेश्वर पटेल, श्यामा बाई , मिथुन केवट, अरुणा सूर्यवंशी, मुकेश सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा। शिविर में भाग लेने के लिए सभी पुरुषों और महिलाओं, बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech