दिल्ली, 12 मई। लबे इंतज़ार के बाद आज CBSE ने 10वी और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं । पहले 12वी का परीक्षा परिणाम और फिर 10वीं के परिणाम घोषित किए गए है। 12वी में इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा है। पिछले साल इसी परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 84.67% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष 94 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि इस वर्ष 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही पास हुई हैं।
CBSE Class 12th Result out: गौरतलब है कि CBSE की 10वीं व 12वीं में कुल 38,83,710 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें दसवीं की परीक्षा में 21, 86, 940 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा 16,96,770 छात्र पंजीकृत थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक कीजिए। अगर आप 10 वीं के छात्र है तो CBSE 10th Result Direct Link’ करना होगा . इसके बाद लॉग इन पेज खुलेगा, अब आप यहां अपना अनुक्रमांक नंबर और जन्म तिथि का विवरण दर्ज कीजिए और इतना डिटेल भरने के बाद क्लिक करते ही आपका CBSE बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। फिर छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं चेक
https://cbseresults.nic.in/
- • Secondary School Examination (Class X) Results 2023 (Link 1) – Announced on 12th May 2023
- • Secondary School Examination (Class X) Results 2023 (Link 2) – Announced on 12th May 2023
- • Secondary School Examination (Class X) Results 2023 (Link 3)
- • Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 (Link 1) – Announced on 12th May 2023
- • Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 (Link 2) – Announced on 12th May 2023
- • Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 (Link 3)