Breaking News

Chhattisgarh : स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल महासमुन्द में रिक्त 78 पदों पर की जाएगी भर्ती , इस दिन होगा वॉक इन इंटरव्यू

swami atmanand school logo

महासमुन्द : स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के अंतर्गत महासमुन्द जिले के पांच विद्यालयों के लिए अंग्रेजी, हिंदी माध्यम के व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल एवं व्यायाम शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिक्त 78 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन, डेमो एवं वॉक इन इंटरव्यू निर्धारित तिथियों में जिला पंचायत महासमुन्द में आयोजित है।

प्रत्येक पद के दस्तावेज सत्यापन के लिए पृथक-पृथक तिथि व समय निर्धारित किया गया है। जो कि 18 अगस्त से 26 अगस्त 2021 के मध्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाए जाने पर डेमो एवं वॉक इन इंटरव्यू उसी दिन लिया जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी एवं पदों की न्यूनतम् अर्हताएं आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर सकते है एवं नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी, जिलें की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अपलोड की गई है।

Spread your story

Check Also

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Design & developed by Orbish Infotech