Breaking News

जिला चिकित्सालय में 10 अगस्त को निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प , पंजीयन के लिए इन नंबरों पर यहाँ करें संपर्क

Cander-medical

सूरजपुर. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क कैंसर स्क्रींिनंग कैंम्प का आयोजन बालको मेडिकल सेंटर एवं जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर द्वारा जिला चिकित्सालय में 10 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 तक किया जाना है जिसमें समस्त कैंसर संभावित मरीजों की जॉच एवं उपचार बालको मेडिकल सेंटर रायपुर के सुप्रसिद्ध कैन्सर विशेषज्ञ एवं उनकी टीम तथा प्रषिक्षित चिकित्सकों एवं स्टॉफ नर्सों के द्वारा किया जायेगा।

कैंसर कैम्प में समस्त पुरूष एवं महिला जिनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है, उनका ब्लड प्रेसर एवं ब्लड सुगर की जॉच निःषुल्क की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुये अधिक से अधिक मरीज सम्मिलित होकर कैंम्प का लाभ ले सकते है।

अग्रिम पंजीयन के लिए डॉ. दीपक जायसवाल एनसीडी नोडल मो. 9926408456, डॉ. अनीशराम चिकित्सा अधिकारी मो. 6266009542, डॉ. आशुतोष कोसले चिकित्सा अधिकारी मो. 8959232393 से संपर्क कर सकते है।

Spread your story

Check Also

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : सुभाष चंद्र बोस जी के मन में देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी- डॉ लीना मिश्र

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : सुभाष चंद्र बोस जी के मन में देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी- डॉ लीना मिश्र

Design & developed by Orbish Infotech