लखनऊ/ दिल्ली,7 मई । campussamachar.com, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने केंद्र सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से शुरु किए गए स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन को अपनाने के साथ ही विश्वविद्यालय समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में इससे जुड़ी गतिविधियां करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि विद्यार्थी और शिक्षक अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग कर सकें।
#Cyber Crime : यूजीसी के परिपत्र में कहा गया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र व शिक्षक सोशल मीडिया प्लेटफार्म माध्यम से इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य साइबर जागरुकता और साइबर हाइजीन प्रैक्टिस के लिए विभिन्न गतिविधियां करके लोगों को अधिक से अधिक जागरुक करना है।
#ugc news : यूजीसी के सचिव प्रोफ़ेसर मनीष आर जोशी की ओर से भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि वे इस अभियान में पार्टिसिपेट करने के लिए को शामिल करें । इस परिपत्र में कहा गया है कि संस्था प्रमुख इस अभियान के बेहतर कार्यान्वयन के लिए संस्था स्तर पर एक कोआर्डीनेटर की नियुक्ति करें। ऑनलाइन एक्टिविटीज और शेयर करने वाले डिटेल के बारे में जानकारी हासिल करें और यह सारी जानकारियां निर्धारित प्रारूप में यूजीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अपने संस्थान में नियुक्त किए गए कोआर्डीनेटर का नाम व डिटेल भेजें ताकि आवश्यकतानुसार अभियान से जुड़ी सामग्री भेजी जा सके।
campus news : गौरतलब है कि लंबे अरसे से साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं और आए दिन निजी व शासकीय संस्थाओं की वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे अपराध से इससे न केवल महत्वपूर्ण और गोपनीय डांटा चोरी हो रहे हैं बल्कि कामकाज में बाहरी तत्वों का दखल बढ़ रहा है।