- गरिमामय समारोह में दी गई विदाई
बिलासपुर, 7 मई । campussamachar.com, पंजाब नैशनल बैंक (PNB ) सदर बाजार शाखा बिलासपुर की मुख्य शाखा हैं। यहां से कैलाश झा देवेंद्र नगर, रायपुर स्थानान्तरित हो गए हैं। उनकी जगह अभिजीत श्रीवास्तव ने जवाबदारी ग्रहण कर ली हैं। एक संक्षिप्त किंतु गरिमामय समारोह में उन्हें विदाई दी गई।
Bilaspur news : कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि बैंक अधिकारियों को तीन साल में एक शाखा से दूसरी शाखा में जाना ही होता हैं। आज के आयोजन में निवर्तमान शाखा प्रबंधक कैलाश झा,वर्तमान शाखा प्रबंधक अभिजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, रितेश सिंह, खुर्शीद आलम, ज्योति राणा, शरदचंद्र, शशांक, मुख्य खजांची साहूजी, त्रिपाठी जी, रामरतन, ऑडिटर अनूप एक्का, प्रबंधक अश्विनी सूद सहित ग्राहक प्रतिनिधि के रूप में शर्मा जी उपस्थित थे।