बिलासपुर, 06 मई। campussamachar.com, महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में सीधी भरती के रिक्त 13 पदों पर भरती के लिए 19 मई 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। रिक्त पदों में अंग्रेजी शीघ्रलेखक के 3 पद एवं सहायक वर्ग 3 के 10 पद शामिल हैं।
पात्र अभ्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर अथवा व्यक्तिगत रूप से अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं। नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए भरती की कार्रवाई की जायेगी।