Breaking News

Bilaspur education news : जनपद प्राथमिक शाला जलसो के परीक्षा परिणाम घोषित, शाला प्रवेशोत्सव के समय मेधावी छात्र होंगे सम्मानित

  • आज स्कूल के आखिरी दिन में बच्चे कबाड़ से जुगाड़ करके गत्ते वा पुट्ठे का घर, मिट्टी से फल ,सब्जी, खिलौने, रंग-बिरंगे कागजों के फूल, गुलदस्ता  और झूमर इत्यादि बना कर लाए थे।

बिलासपुर, 29 अप्रैल। campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो, संकुल–पौसरा में आज  29 अप्रैल 2023  को 2022- 23 का परीक्षा परिणाम एसएमसी के सदस्य एवं पालक गण के बीच घोषित किया गया। जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया, इन सभी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शाला प्रवेशोत्सव के समय पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। साथ ही नियमित उपस्थित आने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Bilaspur education news : अंकसूची लेने आए कक्षा पहली दूसरी तीसरी के बच्चों के साथ आए अभिभावक गण को हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड को समझाया गया उनका परीक्षाफल में उनकी परफॉर्मेंस को बताया गया। आज स्कूल के आखिरी दिन में बच्चे कबाड़ से जुगाड़ करके गत्ते वा पुट्ठे का घर, मिट्टी से फल ,सब्जी, खिलौने, रंग-बिरंगे कागजों के फूल, गुलदस्ता , झूमर इत्यादि बना कर लाए थे। चूंकि आज नवोदय का परीक्षा थी इसलिए कक्षा पांचवी के बच्चे आशीर्वाद लेकर जल्दी-जल्दी चले गए।

Bilaspur news : शाला की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ने सभी छात्र -छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही स्कूल आए सक्रिय माताओं के समूह को 5 -6 वर्ष के बच्चों को घर पर ही व्हाट्सएप के माध्यम से कहानी, शैक्षणिक गतिविधियों को सिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। शाला के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं अपनी कक्षा अनुसार सभी बच्चों को ग्रीष्मावकाश के लिए होमवर्क एवं प्रोजेक्ट वर्क दिया गया। सभी बच्चे अंकसूची पाकर एवं ग्रीष्मावकाश के कारण बहुत खुश हुए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech