कोरबा, 17 अप्रैल। campussamachar.com, छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा (DEO korba) ने जिले के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। पहले शाला संचालन के विषय में 31 मार्च 2023 के द्वारा अप्रैल माह में समय परिवर्तन किया गया था लेकिन आज आदेश जारी कर बदल दिया गया है।
CG weather news : आज DEO कोरबा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कल 18 अप्रैल 2023 से एक पाली में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय शाला में प्रातः 7:00 से 10:00 तक संचालित की जाएंगी। इसी प्रकार 2 पाली में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय शाला ,प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला की कक्षाएं प्रातः 7:00 से 10:00 तक एवं हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं प्रातः 8:00 से 11:00 तक होंगी । कार्यालय 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक पूर्ववत रहेगा।
cg news : DEO कोरबा ने इस आदेश का पालन कल 18 अप्रैल से सुनिश्चित कराने के लिए सभी संस्था प्रमुख शासकीय शासकीय अनुदान प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल , पूर्व माध्यमिक शाला , प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों , BEO को आदेश की प्रति भेजी है। इसके साथ कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा को भी सूचित किया है।