Breaking News

PNB news : बिलासपुर में PNB के 129वें स्थापना दिवस पर मेडिकल कैंप, प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ आशीष ने कहा-सूर्य नमस्कार सबसे बड़ा उपचार, देखें VIDEO

  • इस अवसर पर PNB के मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे, शाखा प्रमुख (शाखा – बुधवारी बाजार) राजेश कुमार तथा मंडल कार्यालय एवं शाखा कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललित अग्रवाल ने किया।
  • सेंट्रल इंडिया के प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ आशीष जायसवाल ने बताया कि बदलते परिवेश में बैंकर्स को नियमित सूर्य नमस्कार करते रहना चाहिए। अपोलो हॉस्पिटल्स से अजय जाड़े, डॉ चन्द्रशेखर, पुष्पा, सरिता, शशि उपस्थित रहे।

बिलासपुर, 13 अप्रैल। campussamachar.com, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 129 वें स्थापना दिवस (PNB Foundation  day news ) के अवसर पर आज 13 अप्रैल 2023 को मंडल कार्यालय बिलासपुर द्वारा शाखा – बुधवारी बाजार में अपोलो हॉस्पिटल्स एवं आयुष डेंटल क्लिनिक के सहयोग से “निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया। मौके पर मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे, शाखा प्रमुख (शाखा – बुधवारी बाजार) राजेश कुमार तथा मंडल कार्यालय एवं शाखा कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललित अग्रवाल ने किया।

Punjab National Bank Foundation  day : इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल्स, बिलासपुर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मिलन कुमार शतपथी, स्पाईन ऑर्थो सर्जन डॉ आशीष जायसवाल, प्रवीण कुमार द्विवेदी तथा आयुष डेंटल क्लिनिक से दंत चिकित्सक डॉ आयुष अग्रवाल, डॉ चंद्रभान गेंदले, डॉ दिव्या यादव उपस्थित थे। सेंट्रल इंडिया के प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ आशीष जायसवाल ने बताया कि बदलते परिवेश में बैंकर्स को नियमित सूर्य नमस्कार करते रहना चाहिए। अपोलो हॉस्पिटल्स से अजय जाड़े, डॉ चन्द्रशेखर, पुष्पा, सरिता, शशि उपस्थित रहे।

इस “निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर” गुणी चिकित्सकों द्वारा में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन लेवल, ईसीजी तथा दांतों की जांच व परामर्श किया गया। प्रांजल व रौनक ने बाबासाहब आम्बेडकर व चन्द्रशेखर आजाद के बारे में जानकारी दी।

bank news : इस अवसर पर मंडल प्रमुख खानखोजे  ने अपने संबोधन में कहा “पीएनबी (PNB) को 19 मई 1894 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था और बैंक 12 अप्रैल 1895 को लाहौर में कारोबार के लिए खुला, जिसका कार्यालय लाहौर वर्तमान पाकिस्तान के अनारकली बाजार में था। पीएनबी (PNB) के संस्थापकों में दयाल सिंह मजीठिया, लाला हरकिशन लाल, लाला लालचंद, काली प्रोसन्ना रॉय, ई. सी. जेसावाला, प्रभु दयाल, बख्शी जैशी राम और लाला ढोलन दास जैसे स्वदेशी आंदोलन के कई नेता शामिल थे।

PNB news : लाला लाजपत राय अपने शुरुआती वर्षों में बैंक के प्रबंधन से सक्रिय रूप से जुड़े थे। पीएनबी (PNB) पहला भारतीय बैंक है जिसे पूरी तरह से भारतीय पूंजी के साथ शुरू किया गया था। यह अपने व्यापार की मात्रा के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और अपने नेटवर्क के मामले में भी दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, जलियांवाला बाग कमेटी समेत ऋतिक रोशन जैसी नई पीढ़ी की हस्ती के खाते पीएनबी (PNB) के पास हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech