Breaking News

Bilaspur teachers news : सर्व शिक्षक कल्याण संघ ने DEO से प्रधानपाठक के रिक्त पदों को भरने सहित कई मांगों पर की चर्चा, सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर, 13 अप्रैल। campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष हलधर प्रसाद साहु के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने गत दिवस 12 अप्रैल को बिलासपुर डीईओ डी.के. कौशिक  से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने प्राथमिक शाला प्रधानपाठक के रिक्त पदों को भरने की अतिशीघ्र कार्यवाही, एक अप्रैल 2023 की स्थिति मे जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची प्रकाशित करने और शासन के नियमानुसार एचआरए फिक्स करने संबंधी मांग पत्र सौंपा।
bilaspur news : चर्चा को दौरान पदाधिकारियों को जिला शिक्षाधिकारी (DEO bilaspur) ने   आश्वस्त किया कि अप्रैल माह में रिक्त प्राथमिक प्रधानपाठक के पदों पर पदोन्नति व जिला वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा और एचआरए फिक्सेशन संबंध में भी जिले के सभी BEO से बात करने की बात कही |

bilaspur news : DEO से भेंट करने वालों में मुख्य रूप से प्रान्तीय सचिव जे. पी. त्रिपाठी, प्रान्तीय प्रवक्ता अखिलेेश शर्मा, जिलाध्यक्ष बिलासपुर हलधर प्रसाद साहु,मुरलीधर निर्मलकर,संदीप त्रिपाठी आदि अन्य साथी शामिल रहे । यहा जानकारी हलधर प्रसाद साहु छ.ग सर्व शिक्षक कल्याण संघ जिलाध्यक्ष बिलासपुर ने दी है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech