Breaking News

bilaspur education news : शासकीय प्राथमिक शाला हीरानगर संकुल सिरगिट्टी में कक्षा 3 से 5वी तक के बच्चों का हुआ प्रारंभिक आंकलन

बिलासपुर: bilaspur education news :  इंटर क्लस्टर सर्वे के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला हीरानगर (Government Primary School Hiranagar bilha bilaspur) संकुल सिरगिट्टी मे कक्षा 3 से 5वी तक के बच्चों का प्रारंभिक आंकलन  सुनील पाण्डेय जी संकुल समन्वयक तिफरा द्वारा किया गया! सर्वे के दौरान संकुल सिरगिट्टी के समन्वयक  आशीष वर्मा  एवं शाला की प्रधान पाठक  अनुलता गोरख उपस्थित थे. सर्वे मे शाला के शिक्षक एवम शिक्षिकाएँ. सुनीता रमानी. अंजना सेठ. वेदमती थवाईत. बी ललिता नागरत्नम. के अन्नपूर्णा. अनीता गेडाम. विवेक तिवारी. एवम नरेंद्र द्विवेदी. का विशेष योगदान रहा।

campus news : सर्वे के सफल बनाने हेतु संकुल समन्वयक तिफरा एवम संकुल समन्वयक सिरगिट्टी को शाला परिवार की ओर से कोटिशः धन्यवाद दिया गया । यह जानकारी सुनील कुमार पाण्डेय शैक्षिक समन्वयक संकुल स्त्रोत केंद्र तिफरा, विकास खंड बिल्हा (शहरी) जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ने दी है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech