भिलाई. Bhilai-durg news : उत्कल सांस्कृतिक परिषद श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 के सौजन्य से पदम विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जीके कृपा पाठ्य शिष्य डॉक्टर अशोक हरिवंश जी का 4 जनवरी 2023 बुधवार को सायं 6:00 से 9:00 तक श्री राम ईश्वर या मनुष्य विषय पर श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में कार्यक्रम संपन्न हुआ डॉक्टर हरिवंश ने ईश्वर या मनुष्य पर सारगर्भित चिंतन प्रस्तुत किए हरिवंश जी ने बताया. ईश्वर सर्व देसी एवं सर्व स्पर्शी है ईश्वर दोनों विरोधी धर्म का अधिष्ठान है ईश्वर मनुष्य भी है. ईश्वर भी है अतः ईश्वर को किसी भी सीमा में बांदा नहीं जा सकता राम पुरुष भी है और पुरुष से उत्तम भी है इसीलिए भगवान पुरुषोत्तम कहे गए हैं यही गीता की सर्व भोमिया सिद्धांत है मनुष्य भगवान के शरणागत होकर जीवन ताकि सफलता को प्राप्त कर सकता है इस कार्यक्रम में हृदयस्पर्शी भजन प्रस्तुत किए गए इस कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य जी के शिष्य गण उपस्थित थे इनके अलावा उत्कल सांस्कृतिक परिषद श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 के अध्यक्ष दिलीप मोहंती अरुण पंडा संजय साहू , रविंद्र साहू, रविंद्र मुनि , गजेंद्र पंडा, शरद विश्वास, रविंद्र मुनि, सुभाष साहू, सन्यास साहू, प्रशांत सामल एवं उत्कल महिला मंडली के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे
Tags bhilai-durg news campus news campus samachar cg news today CG Spirituality news cg youth cgnews
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन