Breaking News

bilaspur Spirituality news : तनधन नारायणी की अमिट जोड़ी – निशा

 बिलासपुर. bilaspur Spirituality news  : निशा अग्रवाल के शुभमविहार स्थित जे पी हाईट्स में आज सुबह 10 बजे से झुंझुनू वाली राणी सती दादी का मंगल पाठ किया गया। आज के आयोजन में राजनांदगांव से नीता अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,रायपुर से पायल अग्रवाल, दीपेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, कटघोरा से सुमित्रा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, बसंत लाल अग्रवाल, उमरिया से सीमा रमेश सरावगी, सरगांव से कांता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, कमल अग्रवाल, करगीरोड से आशा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, पलक, गुनगुन, बिल्हा से अनिता अग्रवाल, कोरबा से सुषमा,ऋतु, स्नेहा, राधेश्याम, शिवरीनारायण से संगीता,नीलम, पूजा, घनश्याम, सुमीत, शुभम, वर्षा सहित बिलासपुर से मोनिका, डॉली, नवीन, उत्कर्ष, स्नेहा, अंतिमा, सत्यनारायण, श्रेया तोदी, पिंकी, मोहिनी, निशा, मुकेश, सविता, कविता, विनोद, ललित, निलेश, मयंक के अलावा बड़ी सँख्या में धार्मिक, धर्मनिष्ठ शामिल हुए।

शाम 4 बजे अग्रवाल परिवार के नन्हे मेहमान कृष्णा के स्वागत में कुँआ पूजन के पश्चात भव्य स्वल्पाहार का आयोजन किया गया जिसमे बिलासपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech