Breaking News

UP news : CBSE से जुड़े स्कूलों के बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट-मेंटल हेल्थ पर 15 दिसंबर से दिल्ली में बड़ा आयोजन…शामिल होने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

CBSE logo

लखनऊ. cbse news. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (cbse) स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य, कौशल विकास,स्वास्थ्य व व्यवहार और उनकी क्रिएटिवी बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर दिल्ली में एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 15 दिसंबर 17  दिसंबर तक चलेगा और इसमें सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों के 9 वीं से ऊपर के अधिकतम 4 विद्यार्थी और एक शिक्षक हिस्सा लेंगे। पूरे 3 दिन तक चलने वाले आयोजन में कई प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं भी होंगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए स्कूल को अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा।
सीबीएसई के डायरेक्ट एकेडमिक की ओर से सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों के प्राचार्यों को इस बाबत विस्तार से दिशा-निर्देश भेजे गए हैं।
कब होगा आयोजन
15 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक(तीनों दिन)
क्या-क्या होंगे कार्यक्रम
cbse latest news- इस तीन दिवसीय आयोजन में विविध कार्यक्रम होंगे। सीबीएसई के सर्कुलर के अनुसार मुख्य कार्यक्रम के अलावा प्रतिस्पर्धा भी होगी, जिसमें पेंटिंग, वक्तव्य क्षमता, सोलो इंडियन डांस और नुक्कड़ नाटक, किशोरों के स्वास्थ्य, स्किल पर आधारित युवा संसद का आयोजन,मनोवृत्ति नाम से एक शार्ट फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। पेंटिंग के साथ कागज की शीट छोड़कर रंग, ब्रश आदि संबंधित सभी सामग्री प्रतिभागी को स्वयं ले जानी होगी।

Exhibition of best practices in Life Skills, School Health and Well Being by
participating schools
2. Competitions on
a. Thematic Painting
b. Rhetorics – Young Orators
c. Solo Indian Classical Dance
d. Nukkad Nataks
3. Yuva Sansad – The Adolescent Mental health and Well Being Parliament
4. Manovriti-Screening of Theme based Short Films by Students
कहां होगा कार्यक्रम स्थल
राष्ट्रीय बाल भवन, कोटला मार्ग आईपी स्टेट दिल्ली
कैसे ले सकते हैं भाग
इस आयोजन एक स्कूल से कक्षा ९ से ऊपर क्लास के अधिकतम ४ छात्र व एक शिक्षक (काउंसलर टीचर/वेलनेस टीचर/ नोडल टीचर) हिस्सा ले सकते हैं।
कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई ( cbse news )के सर्कुलर के अनुसार इस कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए आनलाइन आवेदन देना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2022(  5 nov 2022 )  है। पंजीकरण में किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। इसके साथ ही भाग लेने वाले स्कूल की ओर से 1500 शब्दों में एक राइटअप विद वीडियो क्लिपिंग के साथ भेजना होगा। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, स्किल डेवपलपमेंट और अपने स्कूल में इस बारे में की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई हो।

Register online at the

the following link  https://forms.gle/hDdkV54GZYphhChk9

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech