Breaking News

स्मृतिशेष : अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रामस्नेही गुप्त जी की श्रद्धांजलि सभा रविवार को फिरोजाबाद में

लखनऊ.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे प्रोफेसर रामसनेही गुप्त के आकस्मिक निधन से समूचा शिक्षक-छात्र समुदाय दु:खी है। उनका निधन शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति है। वे जीवन पर्यंत तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से लेकर आम विद्यार्थियों-शिक्षकों के लिए हर समय साथ खड़े रहते थे। वे शिक्षक-छात्र हितों के लिए किसी भी हद तक विरोध जता देते थे। ऐसे में उनका निधन हम सबके लिए बेहद दुखद है।

श्रद्धांजलि सभा रविवार को
अभाविप (ABVP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रामस्नेही गुप्त जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार 16 जनवरी 2022 को दोपहर 02 बजे से श्री स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, जलेसर रोड, फिरोजाबाद में किया जा रहा है।  आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
श्रद्धांजलि सभा में आभासी रूप से सम्मिलित होने के लिए निम्न Zoom App पर जुड़ने की कृपा करे।
#ABVPBraj
Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/87530161502?pwd=aGtzbFQ0U1oyK0lXZmpTTHd3M1J1UT09

Meeting ID: 875 3016 1502
Passcode: abvpbraj

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech