Breaking News

Campussamachar | UP Teachers News : प्रदेश सरकार के रिटायर कर्मचारियों को वेतन वृद्धि देने संबंधी निर्णय का माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने किया स्वागत

  • वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार मोशनल वेतन वृद्धि प्रदान की जाने के फलस्वरुप इन कर्मचारियों  पेंशन एवं  ग्रेच्यूटी की धनराशि में वृद्धि होगी । 

 लखनऊ ,  14 जून .campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद  द्वारा लिए गए रिटायर कर्मचारियों  को  वेतन वृद्धि देने संबंधी निर्णय का स्वागत किया है । संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि   विगत दिवस उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा दिनांक 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा आहरित अंतिम वेतन में एक नोशनल वेतन वृद्धि जोड़ते हुए पेंशन एवं ग्रेच्यूटी का आगणन किए जाने के  संबंध में आदेश निर्गत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है । माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने इस निर्णय का स्वागत किया है ।  इस संबंध में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद  द्वारा यह भी निर्णय लिया गए हैं कि उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे ।

इस निर्णय पर माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने प्रदेश संगठन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई दी है।  शिक्षक नेता त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद  के निर्णय के अनुसार 1 जुलाई को वेतन बुद्धि का लाभ दिए जाने संबंधी व्यवस्था दिनांक 1 जनवरी 2006 से प्रभावी  छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में लागू की गई है । इसलिए इन आदेशों से वे कार्मिक भी आच्छादित  होंगे जो दिनांक 1 जनवरी 2006 के  उपरांत परंतु शासनादेश निर्गत होने से  पूर्व संबंधित वर्ष को 30 जून को सेवानिवृत हो चुके थे। उन्हें यह लाभ तात्कालिक प्रभाव से अनुमन्य होगा तथा एरियर भुगतान नहीं होंगे। यही व्यवस्था दिनांक 1 जनवरी 2016 के उपरांत परंतु शासनादेश निर्गत होने की तिथि के पूर्व सेवानिवृत्ति एवं कर्मियों पर भी लागू होगी जो संबंधित वर्ष की तिथि  31 दिसंबर को रिटायर हुए तथा जिन्हें 1 जनवरी को वेतन  वृद्धि देय थी।  वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार मोशनल वेतन वृद्धि प्रदान की जाने के फलस्वरुप इन कर्मचारियों  पेंशन एवं  ग्रेच्यूटी की धनराशि में वृद्धि होगी ।

Spread your story

Check Also

Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा, देखें रंग-बिरंगे हजारों फूलों के नजारे

Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा, देखें रंग-बिरंगे हजारों फूलों के नजारे

Design & developed by Orbish Infotech