Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : कालेज ने आयोजित किया “परिवार – मूल्य शिक्षा एवं सोशल मीडिया” विषय पर वेबिनार , विशेषज्ञों ने कहा-ग्लोबलाइजेशन के कारण अपने चरित्र एवं मूल्यों का पतन करते जा रहें

  • संपूर्ण वेबिनार का आयोजन खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो अंशु केडिया जी के निर्देशन में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा संपन्न किया गया।
  • वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर भूप सिंह गौड़ समाजशास्त्र विभाग, डी जी कॉलेज हरियाणा ने प्रतिभाग किया।

लखनऊ , 15 मई , campussamachar.com, । अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में आज  15  मई  2024 को खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, लखनऊ (khun khun ji girls degree college lucknow) एवं समाजशास्त्र विभाग,गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद के संयुक्त संयोजन से एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय परिवार – मूल्य शिक्षा एवं सोशल मीडिया था। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर भूप सिंह गौड़ समाजशास्त्र विभाग, डी जी कॉलेज हरियाणा ने प्रतिभाग किया।

अध्यक्षता प्रोफेसर चंदन डे (डीन फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेस, के एम सी लैंग्वेज यूनिवर्सिटी) द्वारा की गई। सेमिनार के संयोजक के रूप में डॉक्टर हसमुख पांचाल (डिपार्मेंट आफ सोशियोलॉजी, गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद) उपस्थित रहे। वेबिनार में मुख्य वक्ता प्रोफेसर भूप सिंह गौड़ जी के द्वारा मूल्य शिक्षा एवं सोशल मीडिया पर खुलकर बात की गई जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया की प्राचीन भारतीय धर्म ग्रंथो में वर्णित मूल्य ही हमारी भारतीय जीवन शैली का आधार रहे है परंतु भौतिकतावाद और समय के बदलाव के साथ जीवन मूल्यों में परिवर्तन आया है वर्तमान में लोगों में ‘मैं ‘की भावना बढ़ी है जिसके चलते मानवीय मूल्यों का हनन हो रहा है, ग्लोबलाइजेशन के कारण भी हम अपने मूल्यों को भूलकर आधुनिकता की ओट में अपने चरित्र एवं मूल्यों का पतन करते जा रहे हैं बच्चों में मूल्यों के विकास में अभिभावक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है इसके लिए अभिभावकों को भी इस बनावटी सोशल मीडिया के संसार से निकलकर बच्चों पर ध्यान देना होगा साथ ही उन्हें समय देना होगा ताकि उन्हें बचपन से ही मूल्य सिखाये जा सके तभी मानवता को बचाया बचाया जा सकता है अतः उन्हें सजग होकर इस क्षेत्र में कार्य करना होगा।

lucknow news today : अध्यक्षता करते हुए प्रो चंदना डे जी के द्वारा बताया गया कि मूल्य शिक्षा पाकर ही बच्चों में दूसरों का सम्मान करने का गुण आता है जिसको माता-पिता ही अपने बच्चों को सिखा सकते हैं आपने रविंद्र नाथ टैगोर, ए पी जे अब्दुल कलाम, जगदीश चंद्र बोस के उदाहरण देकर मूल्य शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। वेबिनार में प्रो अनीता वाजपेयी, जेएन पीजी ने भी मूल्य शिक्षा पर सोशल मीडिया के प्रभाव अपने विचार रखते हुए अंत कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम् बिताना चाहिए ।   डॉ हंसमुख पांचाल जी ने मुख्य वक्ताओ को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

lucknow news : संपूर्ण वेबिनार का आयोजन खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो अंशु केडिया जी के निर्देशन में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम में प्रो रंजीत कौर , डा शगुन रोहतगी एवं डॉ अनामिका सिंह ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया  ।

 

Spread your story

Check Also

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

Design & developed by Orbish Infotech