लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ के आह्वान पर लखनऊ के शिक्षक एवं कर्मचारी दो-तीन माह से लंबित वेतन का भुगतान की मांग को लेकर 13 अक्टूबर को सायं 3 बजे से शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। संगठन के जिला संरक्षक डॉ.आरपी मिश्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं निदेशक के कैंप कार्यालय पहुंच कर धरने पर बैठे हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण लखनऊ जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के 2-3 माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। वेतन भुगतान के लिए पिछले कई दिनों से माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता व संगठन के जिला संरक्षक डॉ.आरपी मिश्र पूरी टीम के साथ जुटे हुए हंैं। शिक्षा विभाग के निदेशक सहित सभी अधिकारियों को लिखित पत्र देकर अवगत भी करा चुके हैं लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि शिक्षा विभाग ने वेतन भुगतान के लिए ठोस प्रयास नहीं किए हैं और शिक्षक-कर्मचारी आक्रोशित हैं। दशहरा पर्व पर भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। पिछले कई माह से वेतन भुगतान समय से नहीं हो रहा है और शिक्षक संघ लगातार आगाह भी करता आ रहा है।
इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की कुर्सी के कारण ही वेतन फंसा हुआ है और इसके लिए शिक्षक नहीं बल्कि शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी जिम्मेदार हैं। शिक्षक नेताओं ने आगाह किया कि अगर जल्द वेतनभुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। धरना खत्म होने के बाद शिक्षक नेता इसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।
ऐसे हालात में अब शिक्षक संघ ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। दशहरा पूर्व वेतन भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता आज 13 अक्टूबर, 2021 को सायं 3 से 4 बजे शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के 18 पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में सामूहिक रूप से एकत्र होकर संगठन के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ आरपी मिश्र की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करेगें।
संगठन के डा. आरके त्रिवेदी – जिलाध्यक्ष, अरूण कुमार अवस्थी- जिलामंत्री, महेश चंद्र- कोषाध्यक्ष, विश्वजीत सिंह-आय-व्यय निरीक्षक ने शिक्षकों का आह्वान किया है शिक्षक हितों से संगठन कभी समझौता नहीं करेगा और हर स्तर पर संघर्ष करेगा।