लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के तत्वावधान में 06 अक्टूबर 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर स्थित “कल्याण मण्डप” में निशुल्क कोविड वैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया गया है। कैंप सुबह 10 बजे से 3 बजे तक टीकाकरण होगा। ऐसे समस्त कर्मचारी साथी जिनको अथवा उनके परिजनों को अभी तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगी है, इसमें सहभागी होकर इस अवसर का लाभ उठायें।
लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री संजय शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनीत वर्मा जी ने इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद से अनुरोध करते हुए सभी कर्मचारी साथियों के सहभाग का आमंत्रण दिया है। विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री संजय शुक्ला ने कहा कि कहा कि जिन कर्मचारियों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है कि वे इस कैंप में सहभागी बनकर टीका लगवा लें। उन्होंने कहा कि ल.वि.वि. कर्मचारी परिषद लूटा का आभारी रहेगा।