Breaking News

शिशु मंदिर : तन मन धन जीवन अर्पण कर भारत श्रेष्ठ बनाएंगे……बच्चों की ऐसी भी एक स्पर्धा

बिलासपुर. अपने देश के प्रति समर्पण और जीवन में आगे बढऩे के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने प्रेरक गीतों के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया. जिले के सभी सरस्वती शिशु मंदिरों में यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई। अवनी साहू ने ‘ खड़ा हिमालय बता रहा है डरो न आंधी पानी से ‘ आरती कैवर्त ने ‘ हिम्मत कभी ना हारो ‘ अनन्या वर्मा ने ‘ कितना सुंदर कितना प्यारा देश हमारा दुनिया के सारे देशों से है यह न्यारा ‘ भावना राज ने ‘ तन मन धन जीवन अर्पण कर भारत श्रेष्ठ बनाएंगे अपनी मेहनत से इस जग में हम सिरमौर कहलाएंगे ‘ छाया यादव ने ‘ जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो आगे बढऩा है तो हिम्मत हारे मत बैठो ‘ जैसे प्रेरक गीत प्रस्तुत किए।

शिशु वर्ग में सराहे गए गीत

शिशु वर्ग से निधि तिर्की सुरेंद्र राय आशुतोष यादव बाल वर्ग से वर्षा रॉयल मुस्कान देवांगन विनीता यादव अनन्या कटाक्वार पूजा निर्मलकर खुशी पटेल तृप्ति बघेल भुवनेश्वर सिंह किशोर वर्ग से विद्या रजक विद्या साहू कस्तूरी पटेल आस्था कोसले सुरेश दुबे तरुण वर्ग से आस्था साहू ममता पटेल प्रगति पाठक चंचल के वक्त हिमांशु अजगले कामना साहू प्रेरणा श्रीवास ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया।

ये शिशु मंदिर हुए शामिल

कार्यक्रम में बिरकोना, तिलक नगर, जयराम नगर कॉलोनी, क्रांति नगर, यदुनंदन नगर, राजकिशोर नगर, नेहरू नगर एवं मस्तूरी के स्कूलों ने भाग लिया। निर्णायक में संतराम साहू, सूर्यकांत गुप्ता, रश्मि दुबे, सुनीता साहू, समता देवांगन आदि शामिल थे जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन शिवराम चौधरी ने किया।

Spread your story

Check Also

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : सुभाष चंद्र बोस जी के मन में देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी- डॉ लीना मिश्र

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : सुभाष चंद्र बोस जी के मन में देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही बड़ी प्रबल थी- डॉ लीना मिश्र

Design & developed by Orbish Infotech