Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर सेक्टर बैडमिंटन की टीम रवाना | CampusSamachar
Breaking News

Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर सेक्टर बैडमिंटन की टीम रवाना

बिलासपुर, 2 अक्तूबर ।  campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर सेक्टर की बैडमिंटन महिला एवं पुरुष टीम रायपुर के लिए रवाना हुई.राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर शा.महाविद्यालय कालीबाड़ी चौक में खेला जाएगा . इसमें लगभग 10 सेक्टर की टीम में भाग लेगी.इस मैच के परिणाम व खेल कौशल के आधार पर अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur ) की टीम का चयन किया जाएगा बिलासपुर सेक्टर का चयन सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंदौर बैडमिंटन कोर्ट पर दिनांक 25 व 26 सितंबर को किया गया.बिलासपुर सेक्टर की टीम इस प्रकार है-

महिला टीम – चंचल सिंह शासकीय विलास कन्या महाविद्यालय बिलासपुर आकांक्षिका सिंह सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर सिमरन कौर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ओमेगा लकड़ा शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर पुरुष टीम -धीरज कुमार खत्री, इशू राय; वैभव पांडे ,कारण बिंद सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर विवेंद्र प्रताप सिंह एनसीईआरटी कॉलेज बिलासपुर साहिल तिवारी डीपी विप्रो महाविद्यालय .बिलासपुर सेक्टर  का चयन के पश्चात चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें : bilaspur news : संकुल केन्द्र बिजौर ने आयोजित की कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज प्रतियोगिता, देखते बना बच्चों का उत्साह, BEO बिल्हा राठौर भी पहुंचे

इसकी जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे जी के द्वारा दी गई. इस अवसर पर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे जी के द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं अच्छे प्रदर्शन हेतु अग्रिम बधाई दी गई  इस अवसर पर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह तथा, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय मिश्रा, डॉक्टर देवासी चौबे ,डॉक्टर संतोष बाजपेई  और प्रोफेसर विनोद एक्का ने टीम को अग्रिम बधाई दी।

Spread your story

Check Also

Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा, देखें रंग-बिरंगे हजारों फूलों के नजारे

Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से आम जनता के लिए खुलेगा, देखें रंग-बिरंगे हजारों फूलों के नजारे

Design & developed by Orbish Infotech