बिलासपुर, 2 अक्तूबर । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर सेक्टर की बैडमिंटन महिला एवं पुरुष टीम रायपुर के लिए रवाना हुई.राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर शा.महाविद्यालय कालीबाड़ी चौक में खेला जाएगा . इसमें लगभग 10 सेक्टर की टीम में भाग लेगी.इस मैच के परिणाम व खेल कौशल के आधार पर अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya bilaspur ) की टीम का चयन किया जाएगा बिलासपुर सेक्टर का चयन सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंदौर बैडमिंटन कोर्ट पर दिनांक 25 व 26 सितंबर को किया गया.बिलासपुर सेक्टर की टीम इस प्रकार है-
महिला टीम – चंचल सिंह शासकीय विलास कन्या महाविद्यालय बिलासपुर आकांक्षिका सिंह सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर सिमरन कौर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ओमेगा लकड़ा शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर पुरुष टीम -धीरज कुमार खत्री, इशू राय; वैभव पांडे ,कारण बिंद सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर विवेंद्र प्रताप सिंह एनसीईआरटी कॉलेज बिलासपुर साहिल तिवारी डीपी विप्रो महाविद्यालय .बिलासपुर सेक्टर का चयन के पश्चात चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.
इसकी जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवर्षि चौबे जी के द्वारा दी गई. इस अवसर पर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे जी के द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं अच्छे प्रदर्शन हेतु अग्रिम बधाई दी गई इस अवसर पर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह तथा, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय मिश्रा, डॉक्टर देवासी चौबे ,डॉक्टर संतोष बाजपेई और प्रोफेसर विनोद एक्का ने टीम को अग्रिम बधाई दी।