Breaking News

Bilaspur news : आज मुख्यमंत्री बघेल बिलासपुर में, संभाग के युवाओं से इस स्टेडियम में करेंगे भेंट मुलाकात

  • Bhupesh Baghelबहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री युवाओं से सीधी बातचीत करेंगे।
  • कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के सभी 8 जिलों से युवा यहां हजारों की तादाद में पहुंचेंगे।

रायपुर, 1 अगस्त । campussamachar.com,  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel ) आज 1 अगस्त को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे ।  वे आज यहाँ  संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे। ’भेंट-मुलाकात- युवाओं के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन बहतराई इंडोर स्टेडियम बिलासपुर में होगा।

bilaspur news today : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल (CM bhupesh baghel ) पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से पूर्वान्हः 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे एस.ई.सी.एल हेलीपेड, बंसत विहार बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां बहतराई स्टेडियम में दोपहर 12.10 बजे से आयोजित ’भेंट-मुलाकात- युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री (CM bhupesh baghel )  कार्यक्रम पश्चात दोपहर 2.25 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर आयेंगे।

यह भी पढ़ें : bilaspur news : प्राथमिक शाला जलसो में हुई साफ सफाई, प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ने बच्चों को मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सुनाई कहानियाँ

chhattisgarh news in hindi : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel ) युवाओं से लगातार रूबरू हो रहे हैं। युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुददे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा 1 अगस्त को बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री (CM bhupesh baghel ) से सीधी बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के सभी 8 जिलों से युवा यहां हजारों की तादाद में पहुंचेंगे।

Spread your story

Check Also

SSJD Inter college Lucknow : श्यामसुंदर जमुनादीन इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस , निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्र ने बच्चों को दिया आशीर्वाद

SSJD Inter college Lucknow : श्यामसुंदर जमुनादीन इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस , निदेशक डॉक्टर जेपी मिश्र ने बच्चों को दिया आशीर्वाद

Design & developed by Orbish Infotech