लखनऊ, 25 जून 2023 । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि दो जुलाई तक बढ़ा दी है। आदेश के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालय तीन जुलाई 2023 को खुलेंगे और स्कूल खुलने का समय 30 दिसंबर 2022 में निर्धारित की गई समय सारणी रहेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को जारी किए गए दिशा निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय खोले जाने पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ सफाई , शौचालय की सफाई, बच्चों हेतु शुद्ध पेयजल , बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इससे इतर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालय में उक्त के संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी ।
up news in hindi : सचिव ने इस संबंध में बताया है कि परिषदीय विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 15 मई 2023 से 15 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवधि को 26 जून 2023 तक बढ़ाया गया था । अब शिक्षक निदेशक बेसिक से प्राप्त अनुदान के बाद इसी क्रम में उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद के नियंत्रण वाले विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जुलाई2023 तक बढ़ा दी गई है और इस प्रकार विद्यालय अवकाश के बाद 3 जुलाई 2023 से संचालित किया जाएगा।