Breaking News

bilaspur news : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने महंगाई भत्ते सहित लंबित मांगों को लेकर बिलासपुर के MP-MLA को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर, 26 मई ।campussamachar.com,  #छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने मंहगाई भत्ते सहित कई पुरानी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है. फेडरेशन की प्रांतीय कार्यसमिति में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला इकाइयों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

#फेडरेशन की जिला शाखा बिलासपुर द्वारा आज लंबित मांगों का ज्ञापन बिलासपुर के भाजपा सांसद अरुण साव,  कांग्रेस विधायक बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडे और भारतीय जनता पार्टी के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को अपनी लंबित मांगों की जानकारी दी और कहा कि केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं और मांगों को पूरा करने के लिए सरकारी स्तर पर गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कह रहे हैं लेकिन उनकी मांगों की लगातार उपेक्षा की जा रही है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा आगे भी ज्ञापन देने का सिलसिला जारी रहेगा और सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Spread your story

Check Also

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

lucknow news today : महर्षि दयानंद संस्कृत संस्थान, मोती नगर लखनऊ का  भव्य उद्घाटन, 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एवं राष्ट्र रक्षा सम्मेलन भी हुआ

Design & developed by Orbish Infotech