Breaking News

AAP in chhattisgarh : संगठन को मजबूत करने के लिए ‘आप’ के सहप्रभारियों ने अलग-अलग जोन में की बैठक, यह है मकसद

  • रायपुर-बिलासपुर-कोरबा-कांकेर में सहप्रभारियों ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ली बैठक: आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़

रायपुर, 12 मई । campussamachar.com,  आम आदमी पार्टी,(Aam Aadmi Party )  छत्तीसगढ़ के चार सहप्रभारी प्रदेश के दौरे पर हैं। चारों सहप्रभारियों ने आज, शुक्रवार को प्रदेश के 4 अलग-अलग जोन में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में सहप्रभारियों ने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए जोर दिया। साथ ही, विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प दिलाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जीत का मंत्र दिया। सहप्रभारियों ने कहा कि बूथ स्तर तक तैयारी करनी है। चुनाव जीतना पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। बूथ स्तर पर पार्टी से लोगों को जोड़ने का आह्वाहन किया।

Chhattisgarh Politics : प्रदेश सहप्रभारी एवं पंजाब से विधायक हरदीप सिंह मुंडिया ने रायपुर जोन में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बिलासपुर जोन में पंजाब से विधायक गैरी बिररिंग, कोरबा में नरेशभाई बारिया और कांकेर में निरंजन भाई वसावा ने संगठन के लोगों से साथ बैठक कर चर्चा की।

AAP in chhattisgarh :  आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) नेताओं ने  बताया कि चारों सहप्रभारी ने अलग-अलग जोन में नई कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन किया। सहप्रभारियों के बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई और चुनाव को गंभीरता से लेते हुए हर बूथ पर अपनी जीत सुनिश्चित करने की बात कही गई। साथ ही, कार्यकर्ताओं को दिल्ली और पंजाब सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर हर मतदाता को बताने की बात कही।

Chhattisgarh Politics :  प्रदेश सहप्रभारी गैरी बिररिंग ने बिलासपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि ‘आप’ देश की सबसे यंग पार्टी है और 10 सालों के अंदर नेशनल पार्टी का दर्जा मिला। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद से ही देश में सिर्फ दो पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने राज किया। लेकिन भ्रष्टाचार से तंग आकर देश के लोगों ने आम आमदी पार्टी को चुना।

cg news in hindi : रायपुर में सहप्रभारी हरदीप मुंडिया ने बैठक में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह हमने दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में काम किया, उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी काम करेंगे और जीतेंगे। जैसे हमने और पार्टी (Aam Aadmi Party ) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेहनत किया और दिल्ली-पंजाब में सरकार बनाई उसी तरह छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे।

Spread your story

Check Also

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Design & developed by Orbish Infotech