Breaking News

Bahraich news : प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने सपा के इस बड़े नेता पर साधा निशाना, फिर BDO बलहा को केंद्रीय गृह मंत्री शाह के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

नानपारा बहराइच 25 मार्च . campussamachar.com,  अखिल भारतीय प्रधान संगठन विकासखंड बलहा के तत्वावधान में आज विकाखण्ड परिसर स्थित सभागार में बैठक का आयोजन कर संगठन को ओर अधिक गतिशील व मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।  खण्ड विकास अधिकारी बलहा को संगठन पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी सौसौंपा।

Bahraich news : संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सासंद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीते दिवस प्रधान संगठन के पदाधिकारियों जो कि उनके आवास पर विभिन्न समस्याओं के बारे में वार्ता करने गए थे,  इस दौरान रामगोपाल यादव (सांसद राज्यसभा) के द्वारा प्रधान संगठन व उनके सदस्यों के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया तथा प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित भी किया गया।


Bahraich Latest News : इस बात को लेकर समस्त प्रधान बंधुओं में आक्रोश व्याप्त है प्रधान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख कर , ग्रह मंत्री भारत सरकार से मांग किया है कि , राज्य सभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें राज्य सभा सदस्य की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए।

Bahraich News In Hindi : अखिल भारतीय प्रधान संगठन के नेतृत्व में ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधित्व मंडल का नेतृत्व जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट व प्रधान संगठन बलहा अध्यक्ष सादिक़ हुसैन ने किया।  प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान गण पीर गुलाम , जाबीर , अतीकुर्रहमान , नाजमा , मोहम्मद कलीम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नारायण , मुजीमुर रहमान , प्रधान प्रतिनिधि मैराज उपाध्यक्ष तक्मश खान के अलावा मीडिया प्रभारी धीरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech