लखनऊ खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ०अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के नेतृत्व में आज यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान,सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तथा वसुदैव कुटुम्बुकम के तहत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई । इसमे लगभग 50 छात्राओ ने प्रतिभाग किया।इसमें छात्राओ द्वारा लोगो को स्लोगन जिसमे ’सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान’, ’दुर्घटना से रखना दूरी है,हेलमेट लगाना जरूरी है’ के माध्यम से जागरूक कराया गया।
khun khun ji girls degree college lucknow news : इस कार्यक्रम में I.C.O.P. राजेश यादव जी एवं उनकी पूरी टीम (चौक )का विशेष योगदान रहा। जिन लोगों ने हेल्मेट, सीट बेल्ट नहीं पहना था, उन्हें प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप गुलाब के फूल दिए और आगे सड़क/ यातायात नियम को अपनाने की अपील की ।