Breaking News

chhattisgarh education news : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की कोरबा इकाई ने लाल मैदान कोरबा पश्चिम में लोगों को टेलिस्कोप के माध्यम से दिखाया चंद्रग्रहण

कोरबा.  chhattisgarh education news : छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा (Chhattisgarh Vigyan Sabha) की  कोरबा इकाई द्वारा लाल मैदान कोरबा पश्चिम में चंद्रग्रहण  ( Chandra Grahan 2022) की घटना को जनसामान्य के लिए टेलिस्कोप के माध्यम से दिखाया गया । ज्ञातव्य हो कि विज्ञान कहता है कि चंद्रग्रहण महज खगोलीय घटना है. इसमें एक ही बार में चंद्रग्रहण, सुपरमून और लाल रक्त चंद्रमा दिखाई दिये. विज्ञान के मुताबिक, चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2022) तब होता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है. इस दौरान पृथ्वी की छाया चांद की रोशनी ढक लेती है. दूसरी ओर, सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने के बाद चांद पर पड़ती है. इससे चांद चमकीला हो जाता है।

Latest Education News :  इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2022) को टेलिस्कोप के माध्यम से जन सामान्य को दिखाया गया 8 नवम्बर 2022 को पूर्ण चंद्रग्रहण की घटना घटित हुई यह घटना भारत में चन्द्रोदय के पहले ही प्रारम्भ हो चुकी थी इसीलिए ग्रहण के प्रारम्भ होने के कुछ समय बाद चंद्रग्रहण को लोग देख पाए।जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है. इसे चंद्रग्रहण कहते है.
प्राचीनकाल के खगोल शास्त्रियों में आर्यभट्ट का नाम विशेषतः जाना जाता है । उन्होंने अंधविश्वास की इस मान्यता को कि चंद्रमा और सूर्य को राहु नामक ग्रह निगल जाते हैं को अपने बालिस सिद्धान्त के द्वारा गलत ठहराया ।आर्यभट्ट के बालिस सिद्धांत में सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2022) के सिद्धान्तों की व्याख्या की गई है।


छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा (Chhattisgarh Vigyan Sabha) के सदस्य उतारा सूर्य ग्रहण एवं चन्द्र ग्रहण ( Chandra Grahan 2022)  के अवसर पर लोगों में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास किया जाता है। जनसामान्य ने चंद्रग्रहण ( Chandra Grahan 2022) के साथ साथ बृहस्पति एवं शनि ग्रह को भी टेलिस्कोप के माध्यम से देखा  छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा (Chhattisgarh Vigyan Sabha) दिनेश कुमार , डॉ फहराना अली , निधि सिंह ,साद अली , सर्वज्ञ सिंह माज अली ,हंसिता सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।

campus news : कार्यक्रम में एस एम डी सी स्याहीमुड़ी के अध्यक्ष  आशीष अग्रवाल सीएसईबी के अभियंता  कैलाश पलंगे , प्रदीप देवांगन ,शैलेन्द्र कुमार वर्मा, ओमप्रकाश रात्रे, संदीप मिश्रा करुणेश पटेल अनुभूति मिश्रा ,जश पटेलआदि ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech