बिलासपुर bilaspur news. जे पी हाईट्स शुभमविहार में बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल के निवास पर इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र के प्रभु युगल किशोर, महात्मा प्रिय, सर्वग्राही केशव,जीव गोस्वामी तथा अन्य भक्तों के मार्गदर्शन में शान्तिप्रिय, धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने दामोदर अष्टकम का मधुर पाठ के बाद दीप अर्पण किया गया। आज के आयोजन में निलेश अग्रवाल, हरिभाई पटेल, मयंक अग्रवाल, आर पी मिश्रा, मोहन अग्रवाल, आर के पांडेय, सुरेंद्र दुबे, नवीन अग्रवाल, संजय सिंह राजपूत, मुकेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, प्रमोद अवस्थी, मनीष अग्रवाल, श्री अखिलानन्द पांडेय, राजेश शुक्ला, हृदयानंद पांडेय, श्रद्धानंद पांडेय, निशा अग्रवाल, इंदुबाला पांडेय, सरिता पांडेय, ती डॉली अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, अदिति राज, रश्मि अग्रवाल, दिव्या पटेल, पूनम अग्रवाल, नेहा राजपूत, निशा अग्रवाल, अर्चना पांडेय, श्रीमती दक्षा पटेल, डॉ श्रेया तोदी सहित बड़ी सँख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। निलेश प्रभुजी ने बताया कि कार्तिक माह में श्री कॄष्ण महामंत्र का जाप करने से सर्वाधिके लाभ होता हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति हेतु डिपू पारा स्थित इस्कॉन सेंटर में आने का आग्रह किया हैं। कार्तिक माह मे दामोदर अष्टकम जाप व दीप दान अर्पण के कुछ घण्टो बाद निलेश व मोनिका को पुत्र रत्न की प्राप्ति भी एक संयोग हैं।
Tags Bilaspur (C.G.) Bilaspur CG news bilaspur news campus samachar cgnews Chhattisgarh Chhattisgarh News chhattisgarh youth
Check Also
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प
Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प