Breaking News

MP News Today : सीएम हेल्पलाइन आवेदनों के निराकरण पर विशेष जोर, हल करने में प्रदेश में किस स्थान पर है विदिशा जिला

विदिशा, 15 दिसम्बर , campussamachar.com , कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने जिले में लंबित सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों की विभाग वार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि दर्ज आवेदनों के निराकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए समय-सीमा में हल कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर   रौशन कुमार सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत नवंबर माह के साथ-साथ पिछले 100 दिनो के आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता से हल कराएं। उन्होंने आवेदकों से जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से चर्चा जरूर करें, ताकि समस्या के समाधान में मदद मिल सके।

सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरणों के आधार पर शनिवार 14 दिसम्बर को जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग सूची में विदिशा जिला पांचवें स्थान पर है।  कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिन विभागों में सर्वाधिक आवेदन लंबित हैं साथ ही प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में पीछे हैं उन विभागों की आज विशेष तौर पर समीक्षा की गई है। जिसमें मुख्य रूप से महिला बाल विकास , लोक स्वास्थ्य, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय विकास, जिला शहरी विकास अभिकरण एवं सीएमओ विदिशा तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन, पिछड़ा वर्ग एवं सहकारिता, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और श्रम विभाग शामिल हैं।

गौरतलब हो कि विदिशा जिले में नवम्बर माह की कुल 9887 शिकायतें लंबित हैं जिसमें पचास दिवस से अधिक की 7317 तथा नवम्बर माह की 2570 शिकायतें शामिल हैं। विभाग वार सर्वाधिक शिकायतें महिला एवं बाल विकास विभाग की 4905, राजस्व की 1080, स्वास्थ्य की 992, पंचायत विभाग की 535,खाघ की 342, निकाय की 303, गृह की 411, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की 234, स्कूल शिक्षा की 339, उर्जा विभाग की 101, जल संसाधन विभाग की 97, सहकारिता की 59, ओबीसी की 100, पीएचई की 32, कृषि 35, वन 49, श्रम की 36, उच्च शिक्षा की 33 तथा सामान्य प्रशासन विभाग की 30 शिकायतें शामिल हैं। इसके अलावा शेष शिकायतें इकाई अंको की एकल-एकल विभागों की है।

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर  अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ  पंकज जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Spread your story

Check Also

latest Gwalior News : सर्दी में ठंडी हवा से बचाव के लिये खिड़कियां बंद ….शासकीय विद्यालयों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिये दिये गये निर्देश

latest Gwalior News : सर्दी में ठंडी हवा से बचाव के लिये खिड़कियां बंद ....शासकीय विद्यालयों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिये दिये गये निर्देश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech