आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०१ /०२ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण प्रतिपदा, सोमवार शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●
अंको में आज की तिथि
♡ ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/04/02/01/02♡
┗━━━━━━━┛
युगाब्द (कलियुग) – 5126
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – प्रतिपदा ( 01 ली )
वार/दिन- सोमवार ( 02 रा वार/दिन )
#पूर्णिमांतश्रावण
✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶
༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣4️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣1️⃣ 🌞 0️⃣2️⃣ ꧂༻
🚩
┈┉┅❀༺꧁ Զเधॆ Զเधॆ꧂༻❀┅┉┈
मूरख को हित के वचन,
सुनि उपजत है कोप ।
साँपहि दूध पिवाइये,
वाके मुख विष ओप ।।
✍ सर्वाधिक बुद्धिमान मनुष्य साँप को उसके विषैले होने के कारण नहीं पालता है ।
✍ क्योंकि साँप को दूध पिलाने पर भी उसके मुख से विष ही निकलता है।
✍ मूर्ख/कुतर्की व्यक्ति को उसकी भलाई की बात कही जाये, तो भी उसे समझाने/भलाई वाले पर क्रोध ही आता है।
✍ कहावत भी है कि भैंस के आगे बीन/शोर मचाने से भी उसको कोई फर्क नहीं पड़ता है ।
आज तिथि ५१२६ /०४-०२-०१ /०२ युगाब्द ५१२६ / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण प्रतिपदा, सोमवार की पावन मंगलबेला में, कुतर्की/मूर्ख व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने के संकल्प के साथ, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम”। campussamachar.com,
प्रस्तुति – ललित अग्रवाल