- सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का गत दिनों हुआ था निधन
- परिवार को सांत्वना के घर पहुंचे अखिलेश यादव
- कहा- बीजेपी सरकार में लोकतंत्र पर खतरा हो गया है।
लखनऊ , 7 मार्च campussamachar.com, । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilseh Yadav) ने बुधवार को डॉ बर्क के संभाल स्थित आवास पर जाकर खिराजे अकीदत पेश की । उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए मरहूम सांसद को जनता के दुख दर्द का सच्चा साथी बताते हुए कहा कि डॉ बर्क ने अवाम के दिलों पर राज किया है l
Samajwadi Party : News : हेलीकॉप्टर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilseh Yadav) संभल पहुंचे । उन्होंने दुखी परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र पर खतरा हो गया है। जनता की जिम्मेदारी है कि आने वाले चुनाव में सविधान की रक्षा करें । उन्होंने कहा कि समुन्द्र मंथन के बाद अब संविधान मंथन की ज़रूरत है । उन्होंने कहा कि डॉ बर्क के परिवार को आगे बढ़ाया जायेगा।
Samajwadi Party : अखिलेश यादव (Akhilseh Yadav) सगीर पैलेस पहुंचे ओर कार्यकर्ताओं के बीच फातेहा ख्वानी मे शामिल हुए। इस दौरान विधायक ज़ियाउरर्हमान बर्क, मौलाना ममलुकुरर्हमान, मुस्लिम गयूर, मुजीबुरर्हमान, रज़ीउरर्हमान, माज़ उरर्हमान, मो. नईम, कामिल, हिलाल, फहीम, वसीम, महरोज़ आदि मौजूद रहे। फातिहा ख्वानी में अखिलेश यादव भी हाथ उठाकर दुआ करते देखे गए । इस दौरान सांसद जावेद अली खां, सांसद एसटी हसन, विधायक इकबाल महमूद, विधायक मो. फहीम, पिंकी यादव, कमाल अख्तर, सपा प्रवक्ता अतुल प्रधान, जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खां, साजिद अली खां, नुसरत ईलाही, हाजी अशरफ किदवई, अरहम अली खां आदि मौजूद रहे। किसान नेता हरेन्द्र ताऊ, कांग्रेसी सचिन चौधरी, हाजी आरिफ तुर्की, सलमान तुर्की आदि मौजूद रहें।