Breaking News

lucknow teachers news : शिक्षकों के मसीहा स्व. ओम प्रकाश शर्मा ने शिक्षकों को शून्य से शिखर तक पहुंचाया : डा. आरपी मिश्र

  • संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी मिश्र ने कहा सरकार की उपेक्षापूर्णनीति के कारण हमारी मांगो की पूर्ति नही हो पा रही है। इसलिए आज इस संघर्ष दिवस के अवसर पर प्रदेष के शिक्षकों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री को पूर्व प्रेषित ज्ञापन की मागों को पोस्टकार्ड में लिखकर पूरा किए जाने की मांग की गई है।

लखनऊ 16 जनवरी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ (uttar pradesh maadhyamik shikshak sangh)  द्वारा  शिक्षकों के मसीहा स्व0 ओम प्रकाश शर्मा (om prakash sharma ex mlc) के निर्वाण दिवस 16 जनवरी, 2023 को संघर्ष दिवस के रूप मेे मनाया गया। आज विद्यालय इकाई शाखाओं के साथ ही संगठन के केन्द्रीय कार्यालय 109 विधायक आवास राजेन्द्र नगर, लखनऊ में भी स्व0 ओम प्रकाश शर्मा को श्रद्वांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने किया। संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow) ने स्व0 ओम प्रकाश शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि वह संघर्ष करते हुए आज ही के दिन 16 जनवरी, 2021 को हमसे जुदा हुए थे। स्व0 शर्मा ने शिक्षकों को शून्य से शिखर तक पहुचाया। सरकार की उपेक्षापूर्णनीति के कारण हमारी मांगो की पूर्ति नही हो पा रही है। इसलिए आज इस संघर्ष दिवस के अवसर पर प्रदेष के शिक्षकों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री को पूर्व प्रेषित ज्ञापन की मागों को पोस्टकार्ड में लिखकर पूरा किए जाने की मांग की गई है।


जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि  मुख्यमंत्री (CM yogi) को प्रेषित किए गए पोस्ट कार्ड में पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा षर्ते, राजकीय कर्मचारियों की भाॅति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समाप्त किए गए भत्तों की वापसी, तदर्थ शिक्षकों कि विनियमितकरण एवे वेतन भगुतान, भ्रष्टाचार मुक्त एवं सरल स्थानातंरण की व्यवस्था आदि को पोस्ट कार्ड में लिखकर माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गये।
om prakash sharma ex mlc news : आज की श्रद्धांजलि सभा मे प्रमुख रूप से प्रदेषीय मंत्री एवं प्रक्वता डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक डा0 मीता श्रीवास्तव, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतुल्लाह खां, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा, तेज राम, विनीता श्रीवास्तव, आलोक पाठक, एस0के0एस0 राठौर, विनीत तिवारी, आर0पी0 सिंह, ऐरामशंकर, सुमित अजाॅय दास, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech